हिंदू युवक की हत्या के जुर्म में पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

Must Read

हिंदू युवक की हत्या के जुर्म में पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इस सप्ताह की शुरुआत में मुठभेड़ के दौरान एक हिंदू लड़के की हत्या करने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मीडिया में गुरुवार को आई एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। खबर के मुताबिक, मृतक के पिता ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि उनके बेटे कमल किशन को पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी ने बिना किसी कारण के गोली मारी, जिसके बाद आरोपी फरमान शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

प्राथमिकी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की शादी के लिए उनका बेटा अपने मित्र अनिल के साथ किसी से पैसे लेने गया था और इसी दौरान एक मई की रात को घर वापस लौटने के दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोप है कि अनिल को अलग जगह ले जाया गया जबकि कमल को फरमान ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता के वकील बाबर मिर्जा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्य स्पष्ट हो जाएंगे।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This