Getting your Trinity Audio player ready...
|
पथरिया. रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में बैतलपुर के पास तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी, जिससे 1 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोगों ने सरगांव हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया
मिली जानकारी के अनुसार, सरगांव थाना अंतर्गत रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में बैतलपुर के अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास रायपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी कार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी, जिसमें 3 लोगों मौत हो गई.
मृतकों की पहचान साध राम रात्रे पिता मूल चंद (62 वर्ष) ग्राम नारायणपुर, चरन रात्रे पिता साध राम (32 वर्ष) नारायणपुर, सरस पिता भागवत रात्रें (35 वर्ष) घुरू अमेंरी बिलासपुर के रूप में हुई है. सरगांव थाना प्रभारी नेतीनों की मौत की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है.