Sunday, October 19, 2025

कार का AC नहीं कर रहा ठीक से कूलिंग? ये 3 कारण हो सकते हैं इसकी वजह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गर्मी के मौसम में कार का एयर कंडीशनर (AC) सफर को बेहद आरामदायक बना देता है। लेकिन जब AC सही से काम न करे, तो यह काफी परेशानी पैदा कर सकता है—खासकर ट्रैफिक में फंसे होने पर, जब गर्मी और उमस से पसीने-पसीने हो जाना तय है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर किन कारणों से कार का AC ठंडी हवा नहीं दे पाता और इसका समाधान क्या है। यहां हम आपको तीन सबसे आम वजहें बता रहे हैं:

1. रेफ्रिजरेंट का लेवल कम होना
कार के AC में ठंडी हवा न आने की सबसे सामान्य वजह रेफ्रिजरेंट (फ्रिओन गैस) का कम होना होती है। यह गैस AC की कूलिंग प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाती है। जब इसका स्तर घट जाता है, तो कूलिंग प्रभावित होती है। ऐसी स्थिति में आपको किसी प्रोफेशनल मैकेनिक से AC सिस्टम की जांच करानी चाहिए और जरूरत पड़ने पर गैस भरवानी चाहिए।

2. कंडेंसर में गंदगी जमा होना
AC का कंडेंसर वह हिस्सा है जो गर्म हवा को बाहर निकालता है और रेफ्रिजरेंट को ठंडा करता है। अगर इसमें धूल, मिट्टी या कीड़े-मकोड़े फंस जाएं, तो यह सही तरीके से काम नहीं करता, जिससे कूलिंग पर असर पड़ता है। कंडेंसर की सफाई नियमित रूप से करें। इसे आप ब्रश या कंप्रेस्ड एयर से आसानी से साफ कर सकते हैं। अगर कंडेंसर पूरी तरह खराब हो चुका हो, तो उसे बदलवाना बेहतर होगा।

3. कंप्रेसर में खराबी
AC का कंप्रेसर अगर कमजोर हो जाए या उसका बेल्ट ढीला या टूटा हो, तो यह सिस्टम को ठीक से चला नहीं पाता, और कूलिंग नहीं होती। लंबे समय तक AC का इस्तेमाल न करने से भी कंप्रेसर में खराबी आ सकती है। ऐसी स्थिति में किसी अधिकृत सर्विस सेंटर से जांच कराएं। अगर बेल्ट खराब है, तो उसे तुरंत बदलवाएं। साथ ही, केबिन एयर फिल्टर को भी समय-समय पर साफ करना न भूलें, क्योंकि इसके जाम होने से भी AC की कूलिंग कमजोर हो जाती है।

Latest News

टाटा कर्व EV: 3 लाख की डाउन पेमेंट, कितनी EMI?

Tata Motors ने अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में...

More Articles Like This