Wednesday, April 30, 2025

कोरबा में नहर का तटबंध टूटा, कॉलोनियों में भरा पानी, मची अफरा-तफरी

Must Read

कोरबा, 20 अप्रैल। कोरबा जिले में एक बार फिर बाँयी नहर का तटबंध टूट जाने से आसपास के रहवासी इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है। साई कृष्ण पैलेस और एसएस ग्रीन कॉलोनी के पीछे स्थित नहर के हिस्से में तटबंध टूटने से नहर का पानी कॉलोनी के अंदर घुसने लगा है। सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग को तत्काल जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही विभाग के दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नहर के टूटे हुए हिस्से की मरम्मत जल्द शुरू किए जाने की बात विभाग द्वारा कही गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नहर आसपास के किसानों के लिए तो वरदान है, लेकिन शहर के लिए अब अभिशाप बनती जा रही है। नहर के कई हिस्से जर्जर स्थिति में हैं, लेकिन समय पर मरम्मत न होने से बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं।

Latest News

भूविस्थापितों ने नीलकंठ कंपनी जिंदाबाद,कोरबा पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारे

कोरबा - कोयला उत्पादन के लिए जमीन को तरसती कुसमुंडा परियोजना में उम्मीद की किरण जगमगाई है, ये उम्मीद...

More Articles Like This