केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ सकती है सैलरी? पेंशनरों को भी मिलेगा लाभ…

Must Read

केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ सकती है सैलरी? पेंशनरों को भी मिलेगा लाभ…

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। जुलाई में एक बार फिर 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद है। 7वें वेतन आयोग मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर के अनुसार, वर्तमान में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दर 42% है। इसे अगले संशोधन में बढ़ाकर 46% तक किया जा सकता है।यह अनुमान मार्च तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से लगाया गया है। अगर 4 फीसदी डीए फिर बढ़ता है तो कर्मचारियों की सैलरी में भारी वृद्धि देखने को मिल सकती है।

दरअसल, साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ता है, इसकी गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है। जनवरी-फरवरी के बाद अब लेबर मिनिस्ट्री ने मार्च के आंकड़े जारी कर दिए है, जिसके बाद अंक 132.7 से बढ़कर 133.3 पर पहुंच गया है, ऐसे में डीए में 4 फीसदी वृद्धि तय मानी जा रही है, याने कि 42 फीसदी से बढ़कर जुलाई से 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है।

हालांकि अप्रैल से जून के आंकड़े आना बाकी है, जिसके बाद संकेत मिलेगा कि जुलाई में डीए में फाइनल कितनी वृद्धि होगी।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This