मरहट्टा में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत शिविर का किया गया आयोजन

Must Read

मरहट्टा में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत शिविर का किया गया आयोजन

सूरजपुर- कलेक्टर  संजय अग्रवाल एवं जिला सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार तथा उपसंचालक कृषि प्रदीप एक्का के मार्गदर्शन में प्रतापपुर विकासखंड के मरहट्ठा ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रागी व कोदो बीज का वितरण किया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री शिव शंकर यादव ने ग्रामीणों व कृषकों को सम्बोधित कर बताया कि बहुत वर्षों पहले मोटे अनाज की खेती हुआ करती थी। उसी का उपयोग हम अपने खानपान में करते थे। तब हमारे शरीर में रोग कम हुआ करते थे। अब हम आधुनिकता की ओर सिर्फ हाइब्रिड धान के पीछे रासायनिक खाद का अंधाधुंध उपयोग कर मृदा व अपने शरीर को रोग ग्रसित करते जा रहे है।

इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंशानुरूप मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, और शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर इसके उत्पादन की खरीदी भी की जा रही है। सभी किसान भाइयों ने प्रभावित होकर अधिक मात्रा में मोटे अनाज की खेती वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से करने की बात कही। लगभग 50 कृषकों को शिविर के माध्यम से बीज का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य रुद्र प्रताप राजवाड़े, कृषि विकास अधिकारी अचल राजवाड़े, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह, सरपंच व पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष कृषक उपस्थित रहे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This