पीएम किसान निधि, ई-केवायसी आधार सीडिंग व लैंड रिकार्ड अपडेट के लिए शिविर 21 फरवरी तक

Must Read

Camp for PM Kisan Nidhi, e-KYC, Aadhaar seeding and land record update till 21st February

कोरबा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर ग्राम स्तरीय सैचुरेशन अभियान छह दिन और आयोजित होंगे। 21 फरवरी तक चलने वाले शिविरों के माध्यम से जिले के लंबित पात्र किसानों के पंजीयन, केवायसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग पूर्ण कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ई-केवायसी व आधार सीडिंग के लिए लोक सेवा केन्द्र व इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक को भी इन शिविरों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने पीएम किसान के उन सभी हितग्राहियों, जिन्होंने ई-केवायसी नहीं कराया है या हितग्राही का आधार सीडींग, लैण्ड रिकार्ड अपडेट नहीं हुआ है, उन्हें कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर ग्राम पंचायत स्तर में आयोजित शिविरों में प्रक्रिया अविलंब पूर्ण करने का आग्रह किया है। ताकी संबंधित हितग्राहियों को पीएम किसान योजनांतर्गत किश्त की राशि प्राप्त हो सके।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This