रायपुर।’ में साय सरकार की कैबिनेट बैठक 30 अप्रैल को होगी। बुधवार को होने जा रही इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस बैठक के बाद सरकार कुछ अहम योजनाओं का ऐलान कर सकती है।
विभागीय सूत्रों की माने तो विदेशी नागरिकों की प्रदेश में निगरानी की जाएगी। खासकर पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों को लेकर सरकार कोई गाइडलाइन जारी कर सकती है।
इसके अलावा श्रमिकों किसानों से जुड़ी योजनाएं शुरू किए जाने की चर्चा भी है। हाल ही में सरकार ने जमीन के नामांतरण करने का नियम बदला है। इसे लेकर भी गाइडलाइन जारी की जा सकती है।