धान खरीदी में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रबंधक द्वारा शासकीय राशि का बंदरबांट, कार्यवाही का अभाव, आखिर सरक्षण किसका? पढ़े पूरी खबर…

Must Read

By flouting the rules in paddy purchase, the government funds were misappropriated by the manager, lack of action, after all whose protection? read full news…

कोरबा:- प्रबंधक और आपरेटर ने किसान के धान पंजीयन में गड़बड़ी करते हुए धान की विक्री कर दी है हम बात कर रहे हैं कोरबा जिला के नवीन तहसील बरपाली के अंतर्गत आने वाले आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान उपार्जन केन्द्र पठियापाली की ग्राम पठियापाली के महिला किसान सुमरन बाई पति सुकुतराम वगैरह की पठियापाली में कुल खसरा नंबर 23,28,89,34/1,34/3,525 कुल रकबा 2.293 हेक्टेयर जमीन है प्रबंधक रामकुमार साहू,तत्कालीन आपरेटर और किसान सुमरन बाई आपस में मिलकर ग्राम मौहार निवासी बुधवार सिंह पिता मुगेन सिंह की भूमि खसरा नंबर 586/5 रकबा 0.243 हेक्टेयर भूमि का पंजीयन सुमरन बाई के नाम पर करके धान की बिक्री कर दी गई है,

आप को बता दे की किसान बुधवार सिंह की मृत्यु बहुत पहले हो गई है उसी का फायदा उठाते हुए प्रबंधक रामकुमार साहू, आपरेटर अपने चहेते और करीबी किसान सुमरन बाई के नाम पर बुधवार सिंह की जमीन का पंजीयन कर दिया गया और उस पर धान की बिक्री कर दी गई!

इसी तरह पठियापाली के एक और किसान मुकुनदराम पिता लक्ष्छी की जमीन खसरा नंबर 431/3 रकबा 0.405 हेक्टेयर भूमि को भी सुमरन बाई, मुकुत राम के नाम पर पंजीयन कर धान की बिक्री की गई!

प्रबंधक और जिम्मेदार लोगों के ऊपर अभी तक क्यों नहीं हुई कार्यवाही?

प्रबंधक रामकुमार साहू और जिम्मेदार लोगों के कारण असली किसान अपनी जमीन पर धान नहीं बेच पाये पूर्व में इसकी शिकायत भी हुईं थी लेकिन अभी तक की किसी प्रकार की कार्यवाही प्रबंधक और जिम्मेदार लोगों के ऊपर नहीं हुई है !सूत्रों की माने तो जांच अधिकारियों द्वारा प्रबंधक से मोटी रकम लेकर मामले को रफा दफा किया जा रहा है।

पठियापाली धान उपार्जन केन्द्र के प्रबंधक रामकुमार साहू द्वारा और भी धान खरिदी में घपला किया गया जिसका जल्द ही परत दर परत हमारे द्वारा समाचार के माध्यम से उजागर किया जावेगा!

जगदीश पटेल की विशेष रिपोर्ट…

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This