होली के पूर्व लंबित 5%महंगाई राहत की घोषणा कर राज्य के पेंशनरों को होली का तोहफा दे भूपेश सरकार

Must Read

होली के पूर्व लंबित 5%महंगाई राहत की घोषणा कर राज्य के पेंशनरों को होली का तोहफा दे भूपेश सरकार 

नरुआ ,गरुआ,धुरवा ,बारी ,
सब पर पड़ेंगे अब पेन्शनर भारी :-
पेंशनरों को अनदेखा करने का खामियाजा भुगतने को तैयार रहे सरकार :-

पेंशनरों के महँगाई राहत में 5% वृद्धि करने संबंधी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी गई सहमति पत्र को दरकिनार कर चुप्पी साधी है भूपेश सरकार अतएव खामियाजा भुगतने को भी तैय्यार रहे ।उक्त बातें भारतीय राज्य पेंनशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष रामनारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है । ताटी ने कहा कि सरकार को समाज के सभी वर्गों का ध्यान बखूबी रखना चाहिए ।महज नरुआ,गरुआ ,धुरवा ,बारी कहने से काम नही चलने वाला है ।सरकार राज्य के पेंशनरों के ताकत का आकलन कम करके न देखे । ठान ले तो चुनावी समीकरण को बदलने की क्षमता रखते हैं राज्य के पेन्शनर ।

सत्ता में काबिज रहना है तो मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेंशनरों को 5%महंगाई राहत में इजाफा करने बाबत पत्र पर शीघ्र अपनी सहमति प्रदान करे ।जिससे कि दोनों राज्यों के पेंशनरों को केंद्र के बराबर 38%महंगाई राहत मिल सके ।साथ ही मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 ( 6 ) को विलोपित करने की दिशा में ठोस कार्यवाही करे ताकि भविष्य में जब -जब नियमित कर्मचारियों के महंगाई राहत में वृद्धि हो तब -तब राज्य के पेंशनरों को भी इसका लाभ त्वरित मिल सके । ताटी ने कहा सरकार होली के पूर्व तोहफा के रूप में लंबित 5%महंगाई राहत की घोषणा अति शीघ्र करे ।महंगाई भत्ते की मांग करने वालों में सी एम पांडे ,आई सुधाकर राव ,रमापति दुबे , रामन्ना राव ,के नागेश ,एल एस नाग ,विनयभूषण पांडे ,राजेन्द्र पांडे ,मुनि महेश तिवारी ,अब्दुल सत्तार ,महेश पोद्दार ,दिनेश सिंघल ,नीलम जग्गी ,मीता मुखर्जी ,जयमनी ठाकुर ,वरलक्ष्मी पामभोई एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This