हरभरे की खरीदी व बिक्री जल्द शुरू की जाए…

Must Read

हरभरे की खरीदी व बिक्री जल्द शुरू की जाए…

पातुर तालुका व शहर कांग्रेस कमिटी द्वारा की गई मांग….

इसवक्त राज्य में चारों तरफ खेतो में चना यानी (हरभरे) के फसल की कटाई शुरू है. लेकिन अब तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे चना बिक्री केंद्र शुरू ना होने के कारण किसानों को अपनी फसल काफी कम दामों में बेचना पड़ रहा है जिस से उनको काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का नुकसान न हो इसी लिए सरकार जल्द से जल्द चना हरबरा बिक्री केंद्र जल्द शुरू करे. इस मांग को लेकर पातुर तालुका व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पातुर तहसीलदार को निवेदन सौंपा गया. तहसील दर को निवेदन देते समय तालुका अध्यक्ष राजेश गावांडे, कांग्रेस नेता सैय्यद बुरहान ठेकेदार, सैय्यद कमरोद्दीन तथा जील्हा महा सचिव अतुल अमानकर, पातुर तालुका कांग्रेस कमिटी के बाबूभाई, दौलतराव घुगे,  चंदू बारताशे,  भीमराव कोठड़कर, हरीभाऊ चोपड़े, मनोहर राव वगड़े, बंटी गहिलोत, मधुकर इंगले, गजानन चव्हाण, रमेश सोडंके, पंजाबराव देवकते व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे.

किसानों के हित में दिए हुए इस निवेदन के ऊपर राज्य सरकार का आया बड़ा फैसला 24 फरवरी से सभी सरकारी बिक्री केंद्रों का सर्वे कर खरीदी शुरू करने का राज्य सरकार ने किया फैसला इस फैसले से किसान, कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता में खुशी की लहर देखने को मिलीl

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This