Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारतीय बाजार में निसान ने 28 मई 2025 को अपनी लोकप्रिय मैग्नाइट एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है। यदि आप इस एसयूवी के बेस मॉडल Visia CNG को खरीदना चाहते हैं और इसके लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देने का प्लान बना रहे हैं, तो जानना जरूरी है कि इसके बाद आपको हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी। Nissan Magnite Visia CNG की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है। दिल्ली में इस पर लगभग 48,000 रुपये का रोड टैक्स और 32,000 रुपये का इंश्योरेंस चार्ज लगने के बाद ऑन-रोड कीमत करीब 7.69 लाख रुपये होती है।
अगर आप बैंक से 9% ब्याज दर पर सात साल के लिए 6.69 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो हर महीने लगभग 10,768 रुपये EMI देनी होगी। इस तरह सात साल में कुल ब्याज लगभग 2.35 लाख रुपये बनता है, जिससे कार की कुल लागत एक्स-शोरूम, ऑन-रोड और ब्याज मिलाकर करीब 10.04 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।
Nissan Magnite Facelift की इस CNG वेरिएंट का मुकाबला मार्केट में Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon और Kia Syros जैसी कॉम्पैक्ट SUV से होगा।