बिलासपुर। तिफरा परसदा के निवासी और भाजपा नेता के करीबी माने जाने वाले ट्रांसपोर्टर नरेंद्र कौशिक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में उनकी मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
कोयला कारोबार के विवाद से बढ़ी परेशानी
नरेंद्र कौशिक कोयला कारोबार से जुड़े हुए थे और बताया जा रहा है कि लेन-देन के विवाद के चलते वे पिछले कुछ समय से तनाव में थे। परिवार और परिचितों का कहना है कि यह विवाद उनकी परेशानियों की मुख्य वजह बन गया था।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।