असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 1913 पदों पर होगी भर्ती

Must Read

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 1913 पदों पर होगी भर्ती

शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वालें युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दअरसल प्रदेश के अलग-अलग कॉलेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर भर्ती पीएससी के माध्यम से की जाएगी, जिसकी अंतिम तिथि पहले 25 जुलाई तक थी। लेकिन अब लास्ट डेट 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

RPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 1913 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तय की गई है। वहीं, रिक्त पदों पर आवेदन के​ लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है। साथ ही ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए

राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए 400 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

पद के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अब आवेदन पत्र भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
शुल्क भुगतान करें।
आवेदन पत्र प्रिंट करें।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This