Saturday, January 17, 2026

Bullet Train : “देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से दौड़ेगी, रफ्तार 320 kmph और 508 किमी का रूट तय करेगी”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bullet Train , नई दिल्ली। भारत के रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव आने वाला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए साल की शुरुआत में देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने घोषणा की कि 15 अगस्त 2027 से भारत की पहली बुलेट ट्रेन अपने रफ्तार के झंडे के साथ दौड़ना शुरू करेगी। इस ट्रेन की अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह कुल 508 किलोमीटर के रूट पर चलेगी।

Big News on The Naxalite Front : बटालियन नंबर-1 का कमांडर बारसे देवा करेगा सरेंडर, 40 माओवादी तेलंगाना पहुंचे

रेल मंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों से मजाकिया अंदाज में कहा, “अगले साल के स्वतंत्रता दिवस पर बुलेट ट्रेन की सवारी करने के लिए टिकट अभी से खरीदना शुरू कर दीजिए।” उनके इस बयान ने आम जनता में उत्साह की लहर दौड़ा दी है।

ट्रेन रूट और प्रारंभिक चरण

बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला चरण सूरत से वापी के बीच 100 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगा। इसे विशेष रूप से उच्च गति के लिए डिजाइन किया गया है और यात्रियों को आरामदायक, तेज और सुरक्षित सफर का अनुभव प्रदान करेगी।

रेल मंत्रालय ने बताया कि इस परियोजना में जापान की तकनीक का उपयोग किया गया है और इसे पूरी तरह से आधुनिक रेलवे मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी कोच, वाई-फाई और आरामदायक सीटें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, इसमें सुरक्षा के आधुनिक उपाय जैसे एटीएस (ऑटोमैटिक ट्रेन स्टॉप) और आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम भी लगाए गए हैं।

आर्थिक और पर्यावरणीय पहलू

रेल मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस बुलेट ट्रेन परियोजना से न केवल यात्री परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी। तेज़ और विश्वसनीय परिवहन सुविधा से कारोबार और पर्यटन को भी बड़ा लाभ होगा। इसके अलावा, यह ट्रेन पारंपरिक ट्रेनों की तुलना में ऊर्जा की बचत और कम प्रदूषण करने में मददगार साबित होगी।

Latest News

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा...

More Articles Like This