जगदलपुर। बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिविल लाइन लालबाग क्षेत्र से 4 मार्च की रात चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल (CG 04 LN 6218) को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही गौरव बिसोई को पकड़ा, जिससे चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद हुआ।