संसद का बजट सत्र आज से शुरू,विपक्ष के 146 सदस्यों का निलंबन रद्द,बजट सत्र में ले सकेंगे हिस्सा

Must Read

संसद का बजट सत्र आज से शुरू,विपक्ष के 146 सदस्यों का निलंबन रद्द,बजट सत्र में ले सकेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से दोनों सदनों के संयुक्त सत्र के संबोधन के साथ शुरू होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण सुबह 11 बजे होगा. राष्ट्रपति मुर्मू नई संसद में पहली बार दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के संसद सदस्यों को संबोधित करेंगी. अपने संबोधन के दौरान वे सरकार की उपलब्धियां बताएंगी. राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा के पटल पर अंतरिम बजट पेश करेंगी.

विपक्ष के 146 सदस्यों का निलंबन रद्द

सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि संसद के बजट सत्र से पहले 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द कर दिया है. जिसके बाद यह सभी सांसद बुधवार को संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट सत्र में हिस्सा ले सकेंगे. संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों से 146 सांसद निलंबित किए गए थे. इनमें से 132 सांसदों को सत्र समाप्त होने तक के लिए निलंबित किए गए थे.

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This