छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से होगा शुरू

Must Read

Budget session of Chhattisgarh Assembly will start from February 5

रायपुर। छत्तीसगढ़ रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से 1 मार्च तक होगा। इस बजट सत्र में 20 बैठकें होंगी। विधानसभा ने अधिसूचना जारी की। राज्यपाल के अभिभाषण वित्तीयकार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य किए जायेंगे। वहीं इस सत्र में सीएम विष्णुदेव साय अपना पहला बजट पेश करेंगे।

बजट सत्र के कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र की शुरुआत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के भाषण से होगी। उसी दिन सरकार राज्यपाल के ज्ञापन पर कृतज्ञता जताने का प्रस्ताव लेकर आएगी। अगले दिनों से उस पर चर्चा होनी है।

सत्र के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिल सकती हैं। चुनावी घोषणाओं ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर बड़ी योजनाएं आ सकती हैं।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This