Budget 2024: वित्त मंत्री ने रखा तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

Must Read

बजट 2024: वित्त मंत्री ने रखा तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

नई दिल्ली- केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का फोकस जीडीपी के विकास पर है और इसके लिए सरकार की कोशिश रंग ला रही है। वैश्विक तनाव के बीच भी भारत की जीडीपी ग्रोथ अच्छी रही है, जीएसटी से वन नेशन वन मार्केट किया है। साथ ही भारत मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडार बनाना एक परिवर्तनकारी पहल है। वित्त मंत्री ने आगे कहा- ‘मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को नया रोजगार मिला है, 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क बनाए जाएंगे। करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं और अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है।

लखपति दीदी योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। ये सहायता महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करेगी। इतना ही नहीं वित्तीय सहायता के अलावा, कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाता है। बता दें, कि 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर देशवासियों को संबोधित करते हुए लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था।

कैसे उठाएं योजना का लाभ?

अगर आप लखपति दीदी योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको देखना होगा कि इसके लिए एलिजिबिलीटी क्या होगी। इसके लिए महिलाओं को इन मानदंड पर खरा उतना होगा।

महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए.
महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
महिला की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
और महिला खुद सहायता समूह से जुड़ी होनी चाहिए.

कैसे आवेदन करें?

अगर आप इस कैटेगरी में आती हैं तो आप लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं इसके दो तरीके हैं एक ऑनलाइन और एक ऑफलाइन.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
“लखपति दीदी योजना” टैब पर क्लिक करें
“ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें
आवश्यक विवरण भरें और आवेदन जमा करें

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने क्षेत्र के संबंधित कार्यालय में जाएं।
आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक और स्वयं सहायता समूह का सदस्यता प्रमाण पत्र जमा करें।
फिर आप अपना आवेदन जमा कर दें।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This