Budget 2023 Updates: आम बजट पेश होने से पहले भारत के लिए बड़ी खबर, फिस्कल ईयर 2023-2024 में इतना हो सकता है इंडिया के GDP की ग्रोथ

Must Read

Budget 2023 Updates: Big news for India before the presentation of the general budget, India’s GDP growth can be this much in the fiscal year 2023-2024

Budget 2023 Updates: आम बजट (Union Budget) से पहले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश का आर्थिक सर्वे (Economic Survey 2023) पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया, जिसके बाद मुख्य आर्खिक सलाहकार (CEA) डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) ने देश की पूरी आर्थिक स्थिति की इस रिपोर्ट को विस्तार से समझाया।

उन्होंने कहा कि भारत को अब अर्थव्यवस्था में सुस्ती की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। नागेश्वरन ने कहा कि IMF ने FY23 में इकोनॉमिक ग्रोथ 6.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। अगले फाइनेंशियल ईयर में इसके 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। FY25 में ग्रोथ 6.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। हमारे इकोनॉमिक सर्वे में भी इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर इसी तरह के अनुमान जताए गए हैं।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This