Monday, October 20, 2025

BSNL का नया प्लान: 18 देशों में बिना सिम के करें कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल

BSNL का नया प्लान: अब 18 देशों में ट्रैवल के दौरान नहीं खरीदना पड़ेगा नया सिम, मिलेंगे कॉल और इंटरनेट की सुविधा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और किफायती इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसे गोल्ड इंटरनेशनल प्लान नाम दिया गया है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो अक्सर विदेश यात्रा करते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि इसे एक्टिवेट करने के बाद 18 अलग-अलग देशों में BSNL का सिम बिना बदले काम करेगा, जिससे नए देश में पहुंचने पर नया सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

प्लान की कीमत 5399 रुपये है और इसमें 30 दिनों की वैधता मिलती है। यानी औसतन 180 रुपये प्रतिदिन में अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग, डेटा और SMS की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 30 मिनट की वॉइस कॉलिंग, 15 SMS और 3GB हाई-स्पीड डेटा का लाभ मिलता है।


BSNL ने इस प्लान की जानकारी अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से साझा की है। कंपनी ने बताया कि इस प्लान के तहत BSNL ने 18 देशों के लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर्स से साझेदारी की है, जिससे यूजर्स को फ्री इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा मिलेगी।

ये 18 देश हैं जहां यह प्लान करेगा काम:

  • भूटान – B Mobile
  • ग्रीस – WIND
  • मलेशिया – U Mobile
  • ऑस्ट्रिया – Hutch
  • चीन – China Telecom
  • वियतनाम – Viettel
  • नेपाल – NTC (Nepal Telecom)
  • श्रीलंका – Dialog
  • जर्मनी – Telefonica
  • इजरायल – Hot Mobile
  • बांग्लादेश – Grameenphone
  • म्यांमार – MPT
  • कुवैत – Zain
  • थाईलैंड – Trinet
  • डेनमार्क – Hi 3AS
  • उजबेकिस्तान – Ucell
  • फ्रांस – Bouygues
  • जापान – NTT DoCoMo

 

Latest News

Flipkart : दिवाली सेल में फिर iPhone 16 पर शानदार डिस्काउंट, खरीदने से पहले जानें पूरी डील

Flipkart  : दिवाली सेल में धमाकेदार ऑफरFlipkart ने अपनी दिवाली सेल के दौरान iPhone 16 सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट...

More Articles Like This