BSF ने जब्त किए 2.78 करोड़ के सोने के 40 बिस्कुट, मछली के बॉक्स में छिपाकर की जा रही थी तस्करी

Must Read

BSF seized 40 gold biscuits worth Rs 2.78 crore, being smuggled in fish boxes

कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 2.78 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 40 बिस्कुट जब्त किए और एक बांग्लादेशी ट्रक चालक को पकड़ा है। इनका वजन करीब 4 किलो 667 ग्राम है। ट्रक में मछलियां भरी हुई थीं। वह उसमें मछली के बक्सों में छिपाकर सोने की तस्करी कर रहा था। आरोपी ट्रक चालक की पहचान बांग्लादेश के सतखिरा जिले के निवासी सुशंकर दास के रूप में हुई है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This