9 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, नरबलि के कारण दिया हत्या को अंजाम, शरीर के कई टुकड़े किए

Must Read

9 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, नरबलि के कारण दिया हत्या को अंजाम, शरीर के कई टुकड़े किए

गुजरात के वलसाड जिले में जहां एक हफ्ते पहले एक नहर के पास बच्चे का कटा हुआ सिर मिला था, इस मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जानकारी के मुताबिक नरबलि रस्म के तहत उसका सिर काट दिया गया था ।  बाद में  उसके शरीर के कई टुकड़े भी कर दिए गए। बच्चे की उम्र महज 9 साल बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वही इस केस में एक नाबालिग लड़की को भी हिरासत में लिया गया है। मृतक बच्चा आदिवासी समुदाय का था, उसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। जिसके कारण ही पुलिस की जांच में समस्याएं सामने आ रही थी।

इस घिनौनी और अमानवीय घटना में दो आरोपी शैलेश और रमेश सावरकर नमक दो व्यक्ति शामिल थे। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 9 साल का बच्चा दादरा और नगर हवेली के जिले सिलवासा की सयाली गांव से 29 दिसंबर को लापता हुआ था। परिवार ने 30 दिसंबर को थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया। उसके बाद बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सिलवासा से करीब 30 किमी दूर वापी के एक नहर उसका कटा सिर मिला। वहीं, बॉडी के बाकी पार्ट्स सयाली गांव में पाया गया। पुलिस के मुताबिक, बच्चे के बॉडी पार्ट्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि हत्या की जांच के दौरान वह उस आरोपी लड़के के पास पहुंची और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी लड़के ने बताया कि उसने 29 दिसंबर को बच्चे को किडनैप किया और पैसे के लिए उसने बच्चे की नर बलि के रूप में हत्या कर दी। लड़के ने खुलासा किया कि इस घटना में उसके दो साथी शैलेश और रमेश सावरकर ने उसकी मदद की। पुलिस के मुताबिक, रमेश ने ही लड़के और शैलेश को पैसों का लालच देकर बलि देने के लिए उकसाया था। उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़का वापी जिले के कपराडा तालुका के कर्जन गांव का रहने वाला है। वह वहां बूचड़खाने में कसाई का काम करता है। उसे सूरत के ऑब्जर्वेशन होम में भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, वापी में बिना सिर का शव मिलने के बाद मामले की जांच के लिए 100 पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की गई थी। इन पुलिसकर्मियों ने CCTV के आधार पर आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद गांव और नहर के पास के इलाकों की तलाशी ली गई।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This