Thursday, January 22, 2026

कोरबा में पुल चोरी कांड का खुलासा, 15 में से 5 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

कोरबा। रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल की लोहे की रेलिंग काटकर चोरी करने के मामले में कोरबा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संगठित चोरी गिरोह के 15 आरोपियों में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

गैस कटर से काटी गई थी पुल की रेलिंग

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 17 जनवरी 2026 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगी लोहे की रेलिंग को गैस कटर मशीन से काटकर चोरी कर लिया था। इस संबंध में प्रार्थी द्वारा चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 53/2026, धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित हुई विशेष टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी पुलिस को शामिल किया गया।

तकनीकी साक्ष्य से 15 आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना और लगातार पतासाजी के आधार पर कुल 15 आरोपियों की पहचान की। इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गैस कटर से लोहे की रेलिंग काटकर चोरी करना स्वीकार किया।

भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 5 टन कटी हुई लोहे की रेलिंग जब्त की है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से—

  • 01 टाटा एस (छोटा हाथी) वाहन

  • 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

  • गैस कटर मशीन

  • ऑक्सीजन सिलेंडर

  • एलपीजी सिलेंडर

  • मोबाइल फोन

  • ₹6,000 नगद

बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. लोचन केवट (20 वर्ष), निवासी – 15 ब्लॉक, चौकी सीएसईबी

  2. जयसिंह राजपूत (23 वर्ष), निवासी – 15 ब्लॉक, चौकी सीएसईबी

  3. मोती प्रजापति (27 वर्ष), निवासी – पम्पहाउस अटल आवास

  4. सुमित साहू (19 वर्ष), निवासी – मैगजीनभांटा, पम्पहाउस

  5. केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर (22 वर्ष), निवासी – झरनापारा, 15 ब्लॉक

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This