डोडा (जम्मू-कश्मीर), 22 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भद्रवाह–चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस समय हुआ, जब सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, सेना का वाहन पास के एक सैन्य पोस्ट की ओर जा रहा था। रास्ता बेहद संकरा और पहाड़ी होने के कारण वाहन संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
सेना और प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर खराब सड़क और मौसम को हादसे की वजह माना जा रहा है। शहीद जवानों को सेना की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है।
