रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के चुह्कीमार जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई है। इस घटना ने वन विभाग को सकते में डाल दिया है। घटना उस समय हुई जब जंगल में 11 केवी हाई-टेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया, और उसकी चपेट में एक बड़ा हाथी, एक युवा हाथी और एक बच्चा हाथी आ गए।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि जंगल के अंदर बिछे बिजली के तारों के जर्जर होने के कारण ये हादसा हुआ। वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हादसे के कारणों का विस्तृत निरीक्षण कर रहे हैं।