Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बाकी मोगरा में डीजल चोरों की बढ़ती वारदातों ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। ताजा घटना में चांद गैरेज के पास एक ट्रक मालिक को चाकू मारकर डीजल और नकदी लूट ली गई। यह घटना बाकी मोगरा थाना क्षेत्र की है, जहां डीजल चोरों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बाकी मोगरा पुलिस प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करने में असफल रहा है। पहले भी इस क्षेत्र में डीजल चोरी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।