Getting your Trinity Audio player ready...
|
दंतेवाड़ा, 28 जुलाई 2025 — जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पालनार बाजार के पास एक अज्ञात महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बड़ा खुलासा हुआ है।
कुआकोंडा पुलिस को मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 376 और 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की जांच तेज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद से जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
इलाके में दहशत का माहौल
इस बर्बर वारदात के बाद पूरे इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग महिला के साथ हुई इस हैवानियत की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।