कोरबा। दीपावली के त्यौहार पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर खुद सड़क पर उतरे, लेकिन कोतवाली स्टाफ और रात्रिकालीन प्रभारी की लापरवाही के चलते धनतेरस की रात अविनाश प्रिंटर्स के संचालक हेमंत अग्रवाल की कार को आदतन बदमाश ने जला दिया।
इस घटना के बाद व्यापारियों में नाराजगी व्याप्त हो गई, और उन्होंने दर्री रोड मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। उनका आरोप है कि जब संभावित अपराध की सूचना दी गई थी, तब पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की, जिससे अपराधी के हौसले बढ़ गए।
व्यापारियों ने संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि कोतवाली में अपराध क्रमांक 639/24 धारा 326 (एफ) और 640/24 धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी चंदन गोंड (22) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है, और उसके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही भी की जाएगी।