*BREAKING: कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली केके श्रीवास्तव 15 करोड़ की ठगी कर फरार, पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया*

Must Read

रायपुर, 6 अक्टूबर 2024 – बिलासपुर के केके श्रीवास्तव, जो कांग्रेस सरकार के दौरान एक प्रभावशाली व्यक्ति रहे, 15 करोड़ की ठगी के मामले में फरार हो गए हैं। पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है और उनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, श्रीवास्तव ने पांच बैंक खातों का उपयोग किया, जिनमें 300 करोड़ का लेन-देन हुआ है। ये खाते ईडब्ल्यूएस मकानों के निवासियों के नाम पर खोले गए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी है, और यह भी बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जल्द ही इस मामले की जांच शुरू कर सकती है।

तेलीबांधा थाना पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है और उसके कई ठिकानों पर दबिश भी दी गई है, लेकिन वह परिवार सहित फरार हो गए हैं। श्रीवास्तव पूर्व मुख्यमंत्री के लिए विशेष पूजा-पाठ करते थे, जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री अक्सर उनके बिलासपुर निवास पर जाते थे। इसके अतिरिक्त, श्रीवास्तव सरकार से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क में भी थे, जिससे उनकी स्थिति और भी मजबूत हुई थी।

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच करने और आरोपित को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।

Latest News

Big Breaking: MP की फैक्ट्री में बन रही थी ड्रग्स, NCB ने ATS गुजरात के साथ 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद की

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने...

More Articles Like This