Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रही महिला ने शुक्रवार दोपहर डिप्टी सीएम और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर फिनाइल पी लिया। आनन-फानन में उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
स्वदेशी अपनाओ – विदेशी भगाओ अभियान में गूंजा संकल्प, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ”
घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। महिला का नाम अश्वनी सोनवानी है, जो जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली और दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ की जिला यूनियन अध्यक्ष हैं।
जानकारी के अनुसार, दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर संघ पिछले दो दिनों से रायपुर में धरना-प्रदर्शन कर रहा है। शुक्रवार को महिलाएं अपने बच्चों के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा के घर के बाहर पहुंचीं। मंत्री के घर पर मौजूद न होने से वे गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गईं।
इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तभी अश्वनी सोनवानी ने फिनाइल की बोतल निकालकर पीने का प्रयास किया। हालांकि महिला पुलिसकर्मियों ने तत्काल रोकते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।