कोरबा। कोरबा-चंपा मार्ग पर सरगबुंदिया स्थित मड़वारानी मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भारी वाहन की चपेट में आने से मंगल सिंह यादव नामक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। चक्का जाम के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात बाधित होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।