छत्तीसगढ़ में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मैच की टिकट की बुकिंग शुरू, जाने कहा मिलेगा टिकट और कितनी होगी कीमत ?

Must Read

India vs New Zealand Match Tickets : Booking of tickets for the match between India and New Zealand to be held in Chhattisgarh starts, know where to get tickets and how much will it cost

रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट की कीमत 300 रुपए से शुरू होकर 10000 रुपए तक रहेगी। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और RDCA में काउंटर में किया जा रहा है। मैच की टिकट https://insider.in/event/mastercard-series-2nd-odi-india-vs-new-zealand-raipur/buy/shows/63bc2a77ef4a850008663461 पर जाकर भी मैच का टिकट बुक किया जा सकता है।

टिकटों की कीमत

  • 300 रुपए में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
  • 500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
  • 5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
  • 6000 में गोल्ड सीट की टिकट
  • 7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
  • 10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट

छात्रों को केवल ऑफलाइन टिकट बेची जाएंगी, 14 जनवरी से छात्रों को आरडीसीए मैदान में जाकर टिकट लेनी होगी। परिचय पत्र दिखाने पर छात्र 300 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। एक परिचय पत्र पर एक टिकट ही खरीद सकेंगे। जनरल कैटेगरी की अपर फ्लोर में लगभग 1500 सीटों का कोटा छात्रों के लिए निर्धारित है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर छात्रों को टिकट मिलेंगी।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This