|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल को फोन पर बम धमाके की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस, दमकल विभाग और विभिन्न जांच एजेंसियां तुरंत स्कूल पहुंचीं और परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी।
माता-पिता को जारी हुआ नोटिस, छात्रों को सुरक्षित निकाला गया
धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पैरेंट्स को एक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें एहतियात के तौर पर अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने को कहा गया।
स्कूल की ओर से स्पष्ट किया गया कि छात्रों और अभिभावकों में घबराहट फैलाए बिना स्थिति को संभाला जा रहा है और बच्चों को सुरक्षित रूप से धीरे-धीरे बाहर भेजा जा रहा है।
जांच जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी कोणों से मामले की जांच की जा रही है और कॉल करने वाले की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली में बढ़ी सतर्कता
हाल के दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने शहरभर में अलर्ट बढ़ा दिया है।