तिरंगा यात्रा पर बम से हमला, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Bomb attack on Tiranga Yatra, two accused arrested in the case

इंदौर: स्वाधीनता दिवस की मौके पर इंदौर में जब तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, इस यात्रा पर छत्रीपुरा इलाके में पेट्रोल बम फेंका गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्वाधीनता दिवस के मौके पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा जब छत्रीपुरा इलाके में थी, तब उस पर पेट्रोल बम फेंका गया था। इस मामले में पुलिस ने तमाम सीसीटीवी के वीडियो फुटेज खंगाले और आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई, इस मामले में दो आरोपी विजय और राकेश को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि तीसरा आरोपी घनश्याम फरार है।

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल पंप फिंकवाकर कुछ लोग अशांति फैलाना चाहते थे और चाहते थे कि उपद्रव हो। इसके लिए एक व्यक्ति का नाम भी सामने आ रहा है, जिसने आरोपियों को सुपारी दी थी, साथ ही एक दिन पहले उन्‍हें शराब पिलाई थी और उनसे कहा था कि पेट्रोल से भरी यह बोतल है, जिससे रैली के डीजे पर उन्हें फेंकना है और इससे पहले पथराव भी करना है।

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This