Bomb attack on Japan’s prime minister : प्रधानमंत्री पर बम से हमला, राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बनाया निशाना

Must Read

Bomb attack on Japan’s prime minister : Bomb attack on Japan’s prime minister, targeted on stage during political event

Bomb attack on Japan’s prime minister : जापान (Japan) के स्थानीय मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर उन्हें निशाना बना स्मोक या पाइप बम फेंका गया. इसके पहले किशिदा के भाषण शुरू करने से पहले भी धमाकों (Explosion) की आवाज सुनी गई थीं. हालांकि स्मोक बम फेंके जाने के बाद उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. शनिवार को वाकायामा शहर में पीएम किशिदा (PM Fumio Kishida) का भाषण देने का कार्यक्रम था. सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक भाषण स्थल पर विस्फोट जैसी आवाज हुई. बताया गया कि किशिदा ने घटना स्थल पर ही सुरक्षित शरण ले ली थी और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

जापानी मीडिया द्वारा प्रसारित वीडियो फुटेज में घटनास्थल पर मौजूद लोगों को धमाके के बाद सुरिक्षत आश्रय के लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है. एक व्यक्ति को कई अन्य लोगों ने वश में कर लिया था, जो पुलिस अधिकारी प्रतीत हो रहे. हमले में किशिदा बाल-बाल बचे और उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया. इस कार्यक्रम में यह हादसा उस वक्त पेश आया, जब पीएम किशिदा सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के साथ बातचीत कर रहे थे. पीएम का भाषण वाकायामा के जिले के निचले सदन उपचुनाव के लिए आधिकारिक प्रचार का एक हिस्सा था. हमले के आलोक में किशिदा का भाषण रद्द कर दिया गया है.

Latest News

3 लाख 70 हजार रुपये के अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार.

3 लाख 70 हजार रुपये के अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार   छत्तीसगढ़ जगदलपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध...

More Articles Like This