चीता के दोनों पायलट के मिले शव, कर्नल और मेजर दोनों हुए शहीद

Must Read

Bodies of both Cheetah pilots found, Colonel and Major both martyred

भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलट शहीद हो गए। पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए के रूप में हुई है। दुर्घटनास्थल से दोनों का शव बरामद कर लिया गया है। रक्षा प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की।

अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास गुरुवार सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना ने बताया कि सुबह 9 बजे जिले के सांगे गांव से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और वह असम के सोनितपुर जिले के मिस्सामारी जा रहा था।

सेना के इस्टर्न कमांड ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए बताया, ‘लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिता समेत सभी रैंक के अधिकारियों ने वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश के मांडला में लाइन ऑफ ड्यूटी के दौरान जान गंवाई। भारतीय सेना मृतक जवानों के परिवार के साथ खड़ी है।’

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया जो परिचालन उड़ान पर था। उन्होंने कहा, ‘यह बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This