Thursday, October 30, 2025

Boat Accident: कौड़ियाला नदी में नाव हादसा, ग्रामीणों में डर और शोक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Boat Accident बहराइच | 30 अक्टूबर 2025| उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। 22 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गई, जिसमें अब तक 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 8 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद से ही इलाके में हड़कंप और मातम का माहौल है।

Chhattisgarh teacher recruitment : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 4708 शिक्षकों की भर्ती का आदेश जारी, मुख्यमंत्री साय की घोषणा पर अमल

 14 घंटे से रेस्क्यू जारी

हादसा गुरुवार सुबह हुआ था। सूचना मिलते ही SSB, SDRF, NDRF और स्थानीय गोताखोरों की करीब 50 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। पूरी रात 5 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि तेज धारा और कम रोशनी के कारण रात में रेस्क्यू में कठिनाइयाँ आईं, लेकिन सुबह से फिर से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Raipur Gauravpath-2 : गौरवपथ-2 का निर्माण पचपेड़ी नाका से बिजली ऑफिस चौक तक

 परिवारों का दर्द — “रातभर इंतजार में आंखें खुली रहीं”

लापता लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कई परिवार पूरी रात नदी किनारे टकटकी लगाए बैठे रहे। एक परिजन ने बताया —

“सुबह काम पर जा रहे थे, नाव पलटने की खबर मिली तो सब कुछ खत्म हो गया।”

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सुरक्षा इंतज़ामों की कमी का आरोप भी लगाया है।

 अफसर मौके पर पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी, आयुक्त और आईजी मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारी खुद रातभर बचाव कार्य की निगरानी करते रहे। डीएम ने कहा कि लापता लोगों को जल्द खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।“सर्च ऑपरेशन जारी है, किसी भी कीमत पर किसी की जान जाने नहीं दी जाएगी,” — डीएम बहराइच

Latest News

भारत ने जताई अफगानिस्तान की संप्रभुता के प्रति प्रतिबद्धता, पाकिस्तान पर लगाया सीमा पार आतंकवाद फैलाने का आरोप

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के प्रति...

More Articles Like This