डोंगरगढ़ मंदिर के क्लोज सर्किट टीवी पर चली ब्लू फिल्म ! मंदिर के टीवी नेटवर्क में कहां से आई फिल्म, जांच शुरू

Must Read

Blue film played on closed circuit TV of Dongargarh temple

डोंगरगढ़। माँ बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में लगाए गए क्लोज सर्किट टीवी की स्क्रीन पर आज शुक्रवार शाम अचानक ब्लू फिल्म चलने लगी। उस वक्त मंदिर परिसर में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ थी। मंदिर में लगी एलईडी स्क्रीन पर चलती अश्लील फिल्म देखकर माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ।

घटना की जानकारी मिलने पर मंदिर ट्रस्ट ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये फिल्म मंदिर परिसर में लगे टीवी नेटवर्क पर आई कहां से। इसमें मंदिर का नेटवर्क हैक किया गया या इसके कंट्रोल रूम को संभालने वाले लोगों में से किसी ने ब्लू फिल्म चलाई, पुलिस कई एंगल से पड़ताल में लगी है।

पुलिस सूत्रों तथा प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग 5.30 बजे की बताई जाती है। भिलाई से एक परिवार डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचा था। शाम लगभग 5.30 बजे पूरा परिवार ऊपर मंदिर पहुंचा। देवी दर्शन के पश्चात पहले उस परिवार के बच्चे सीढ़ियों से उतर रहे थे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This