|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन को एक महीने से ज्यादा हो गया है। प्रदर्शनकारी नौकरी पाने के लिए लगातार कई जतन कर रहे हैं। इस बीच रविवार को उन्होंने रायपुर के तेलीबांधा में चक्काजाम कर दिया है। वे सड़क पर परिजनों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
मरीन ड्राइव के सामने की सड़क पर बैठकर बर्खास्त शिक्षकों ने धरना दिया। हालात को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है। सड़क पर धरना के चलते लंबा जाम लगा हुआ है।