कथावाचक प्रदीप मिश्रा के प्रवचन के अंतिम दिन पास की कालाबाजारी.. भक्तों को 2 हजार में पास देने का आरोप

Must Read

Black marketing nearby on the last day of the discourse of storyteller Pradeep Mishra..

राजनांदगाव । प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन के अंतिम दिन पास की कालाबाजारी की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, पास 2000 रुपये में बेचे गए और श्रद्धालुओं को पहले सर्किट हाउस बुलाकर फिर फुरसत के पल स्थित हुमन साहू के घर पास प्राप्त करने के लिए कहा गया.

इस घटना से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है, जिसमें ललित साहू नामक व्यक्ति को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि 2000 रुपये में पास हुमन साहू के निवास से मिलेगा. इस मामले में प्रशासन की संलिप्तता भी सामने आई है, क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ कि कोई भी वीआईपी आयोजन स्थल पर नहीं पहुंचा. वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी मीडिया से दूरी बनाए रखी.

आयोजन समिति पर आरोप है कि उन्होंने डुप्लीकेट पास बनाने वाले को अभयदान दिया. साथ ही भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया. हालांकि, इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This