Saturday, August 2, 2025

अंबेडकर जयंती पर BJP का विशेष आयोजन, मासूम से दरिंदगी पर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन आज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों की हलचल तेज़ रहने वाली है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक अहम कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत करेगी. इसी बीच वहीं दूसरी ओर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में बढ़ती अव्यवस्थाओं पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ राजधानी में बजरंग दल आक्रोश रैली निकालेगी. इसके अलावा राजधानी में कला और सामाज से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम

आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के दौरे पर रहेंगे. वे शाम 4 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक अहम कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वे छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष राकेश पाण्डेय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

अंबेडकर जयंती पर BJP का विशेष कार्यक्रम आज से 

अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी आज से प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत कर रही है. राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी, जिसमें संगठन महामंत्री पवन साय और स्वास्थ्य मंत्री रामेश्वर जायसवाल शामिल होंगे.

इसके अलावा एकात्म परिसर में सांसद और विधायक बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देंगे, उनके जीवन पर प्रकाश डालेंगे और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी किया जाएगा.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने फिर उठाया अव्यवस्थाओं का मुद्दा

ट्रिपल इंजन की सरकार में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. उन्होंने बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही पुलिस प्रशासन की नाकामी को रेखांकित करते हुए रिक्त पड़े 796 पुलिस पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की मांग की है.

सभा व आक्रोश रैली

दुर्ग की बालिका से अनाचार व हत्या मामले को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल की जंगी सभा एवं आक्रोश रैली, जयस्तंभ चौक से सुबह 11 बजे.

आर्ट एक्जीबिशन

छत्तीसगढ़ प्रोगेसिव आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा विजुअल आर्ट एक्जीबिशन ‘सोहाई’ का आयोजन, राजभवन के समीप महंत घासीदास स्मारक की आर्ट गैलेरी में सुबह 11 से रात्रि 9 बजे तक.

सामूहिक आदर्श विवाह

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह, इनडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से.

Latest News

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल की जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित

जगदलपुर 1 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल के जीवनदीप समिति की...

More Articles Like This