जशपुर के तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की

Must Read

जशपुर के तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम की मतगणना अब अंतिम चरण में है। वर्ष 2018 में जहां जशपुर में बीजेपी को हराकर कांग्रेस ने कब्जा किया था। वहीं इस बार 2023 के चुनाव में जशपुर के तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं खास बात यह रही कि मंत्री अमरजीत भगत को भी हार का सामना करना पड़ा।

जशपुर क्षेत्र में पत्थलगांव, कुनकुरी व जशपुर तीन महत्वपूर्ण सीट है। जहां पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस साल जशपुर से बीजेपी के रायमुनी भगत ने 89103 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनय भगत को हराया है। वहीं कुनकुरी से विष्णु देव साय ने 20 हजार वोट से जीत हासिल कर कांग्रेस के यूडी मिंज को हराया। वहीं पत्थलागांव से गोमती साय ने 81851 वोट हासिल कर 600 वोटों से कांग्रेस के रामपुकार सिंह ठाकुर को हराया है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This