Saturday, March 15, 2025

भाजपा नेता की हत्या: जमीन विवाद में गोली मारने का मामला, राजनीतिक हलचल तेज

Must Read

इस वक्त की बड़ी खबर हरियाणा से आई है। हरियाणा के सोनीपत में गोली मारकर बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है। जमीन विवाद में ही पड़ोसी ने भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा पर ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी जान ले ली। सुरेंद्र मुंडलाना मंडल अध्यक्ष थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी सामने आई है कि बीजेपी नेता ने आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी। आरोपी ने कुछ दिन पहले बीजेपी नेता को जमीन पर कदम नहीं रखने की चेतावनी भी दी थी। इसे लेकर बीजेपी नेता की कई बार आरोपी से कहासुनी भी हुई थी। वहीं, शुक्रवार की रात में जब बीजेपी नेता जमीन पर बुहाई करने के लिए गए तो आरोपी भी पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद हो गया।

शराब घोटाले में बढ़ी गर्मी: पूर्व CM के बेटे चैतन्य आज होंगे ED के सामने पेश

पुलिस के मुताबिक सदर थाना गोहाना इलाके के जवाहरा गांव में पूरी वारदात हुई। हत्या को देर रात साढ़े 9 बजे गांव जवाहरा में अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि बीजेपी नेता ने पड़ोसी के बुआ की जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था।

 

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर: तापमान 40° के पार, यूपी में गिरे ओले, कई राज्यों में बदला मौसम

नई दिल्ली : होली के बाद अब देशभर में गर्मी बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ में मार्च के दूसरे हफ्ते...

More Articles Like This