1 अगस्त से लापता BJP नेता सना खान की हत्या, आरोपी ने शव नदी में फेंका

Must Read

BJP leader Sana Khan, missing since August 1, murdered, accused threw dead body in river

महाराष्ट्र के नागपुर से 1 अगस्त से लापता चल रही सक्रिय बीजेपी नेता सना खान की हत्या हो गई है. सना खान नागपुर से मध्यप्रदेश के जबलपुर में आई थी. जबलपुर में वे अपने बिजनेस पार्टनर अमित उर्फ पप्पू साहू से मिलने आईं थीं. लेकिन 1 अगस्त को जबलपुर पहुंचते ही उनका मोबाइल ऑफ हो गया था और तभी से उनकी हत्या की आशंका परिजन जता रहे थे।

मानकापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर वानखेड़े ने जानकारी दी की मानकापुर पुलिस ने जबलपुर की गोरा बाजार पुलिस की मदद से हत्या के आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है और साथ ही बताया है कि उसने हत्या के बाद सबूतों को मिटाने के लिए कार में मौजूद बीजेपी नेता सना खान के शव के खून के निशान मिटाने की भी कोशिश की थी.

मानकापुर पुलिस के अनुसार हत्या के बाद आरोपी अमित ने बीजेपी नेता सना खान का शव हिरण नदी में फेंक दिया था. पुलिस अब हिरण नदी में सना खान के शव की तलाश कर रही है. इस हत्याकांड में अमित का साथ उसके एक अन्य साथी ने भी दिया है, जो फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हत्यारे अमित साहू को कल मानकापुर पुलिस नागपुर ला सकती है?

डंडा मारकर की बीजेपी नेता की हत्या

सना खान की हत्या आरोपी अमित साहू ने घर में ही सिर में डंडा मारकर की थी. हत्या के बाद कार में सना खान का शव डालकर आरोपी ले गया और बेलगढ़ा थाने के पास स्थित हिरण नदी में पुल के ऊपर से शव को फेंक दिया था. काफी मशक्कत के बाद नागपुर और जबलपुर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी को धर-दबोचा.

पैसों के लेन-देन और पुराने झगड़ों के कारण हुई हत्या

जबलपुर पुलिस के अनुसार नागपुर की बीजेपी नेता सना खान के बिजनेस रिलेशन जबलपुर के अमित उफ पप्पू साहू से थे. अमित जबलपुर में ढाबा चलाता है और शराब की तस्करी भी करता है. पुलिस अब अमित से उसके दूसरे काले धंधों को लेकर भी पूछताछ कर रही है. सना खान के परिजनों को पुलिस ने जानकारी दे दी है.

नागपुर में सक्रिय बीजेपी नेता थी सना खान

नागपुर में सना खान को बीजेपी की सक्रिय महिला नेत्री के तौर पर जाना जाता था. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस से लेकर कई अन्य प्रमुख बीजेपी नेताओं के साथ उसके फोटो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बीजेपी की प्रमुख महिला नेता के अचानक से जबलपुर में आने के बाद गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया था. नागपुर पुलिस बीते 4 अगस्त से ही जबलपुर में सना खान की तलाश कर रही थी.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This