बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने एक बार फिर CGPSC की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग

Must Read

BJP leader OP Chaudhary once again raised questions on the functioning of CGPSC

रायपुर। बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने एक बार फिर CGPSC की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने CGPSC की एक और गड़बड़ी को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी CBI जांच की मांग की है।

एक प्रेस कांफ्रेंस में ओपी चौधरी ने कहा कि पीएससी में कई तरह की धांधलियां उजागर हो चुकी है। इस बार की पीएससी के मुख्य परीक्षा में शहीद हनुमान सिंह के बारे में पूछा गया, लेकिन एक छात्र ने शहीद वीर नारायण सिंह के बारे में जवाब लिखा इसके बावजूद भी उन्हें नंबर दे दिया गया।

उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य कई प्रश्नों में गलत जवाब देने वालों को नंबर दिया गया है।गणित के एक सवाल में गलत उत्तर वाले को 4 में से 4 नंबर दिया गया है । वहीं सही उत्तर लिखने वाले को 4 में 3 अंक दिया गया है । उन्होंने इसमें सरकार के चहेतों को चयनित कराने की आशंका जाहिर की । उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस पूरी गड़बड़ी की सीबीआई से जांच करने की मांग की है।

Latest News

*बरिडीह नहर में महिला की लाश मिली, पुलिस जुटी जांच में*

कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिडीह के नहर में एक अज्ञात महिला की लाश तैरती हुई मिलने से इलाके...

More Articles Like This