Monday, November 24, 2025

छत्तीसगढ़ में एसआईआर सर्वे को लेकर भाजपा की शिकायत, निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई की मांग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे एसआईआर (सिटिजन इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) सर्वे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश भाजपा ने सर्वे में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को औपचारिक रूप से लिखित शिकायत सौंपी है। भाजपा का कहना है कि यह सर्वे निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है और कई जगहों पर इसका दुरुपयोग होने की आशंका है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सर्वे के दौरान संवेदनशील जानकारियाँ गलत तरीके से एकत्रित की जा रही हैं, जो चुनावी निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती हैं। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कराने और सर्वे को तत्काल रोकने की मांग की है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि एसआईआर सर्वे में नियुक्त कुछ कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं से अनावश्यक पूछताछ की जा रही है, जिससे आम नागरिकों में भ्रम और असंतोष बढ़ रहा है। भाजपा का दावा है कि यह सर्वे निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है और चुनाव आचार संहिता के मद्देनज़र इसकी समीक्षा जरूरी है।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने भाजपा की शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आयोग ने कहा है कि मामले की प्रारंभिक पड़ताल के बाद आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।

इधर, भाजपा का कहना है कि वह तब तक दबाव बनाए रखेगी जब तक सर्वे की पारदर्शिता को लेकर स्पष्टता नहीं मिल जाती। वहीं विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार किया जा रहा है।

Latest News

Raigarh Police : फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए करोड़ों हड़पने वाली गैंग पर पुलिस का शिकंजा, आ

Raigarh Police , रायगढ़। छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है।...

More Articles Like This