Monday, October 27, 2025

समाज सेवा के साथ मनाया जाएगा जन्मदिवस — आरती नरेंद्र साहू का “सेवा को समर्पित” विशेष कार्यक्रम आज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कटघोरा: समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय और लोकप्रिय समाजसेविका आरती नरेंद्र साहू इस वर्ष अपना जन्मदिवस एक अनोखे रूप में मना रही हैं। यह अवसर केवल उत्सव नहीं, बल्कि “सेवा और समर्पण” का प्रतीक बनने जा रहा है।

दिनांक 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को ग्राम पंचायत रंजना के हेलिपैड मैदान में भव्य “जन्मदिवस समारोह” का आयोजन किया गया है, जिसमें समाज के सैकड़ों सम्मानित सदस्य, जनप्रतिनिधि और शुभचिंतक शामिल होंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे से ब्लड डोनेशन शिविर के साथ होगी, जिसमें युवा समाजसेवक “जीवनदान” का संदेश देंगे। दोपहर 2:00 बजे से भोजन (भंडारा) का आयोजन किया जाएगा, जबकि शाम 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

आरती नरेंद्र साहू ने कहा कि उनका यह जन्मदिन पूरी तरह समाज सेवा को समर्पित है। उनका उद्देश्य समाज में जागरूकता, एकता और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने सभी शुभचिंतकों और समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस दिन अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाएं और समाज सेवा के इस अभियान का हिस्सा बनें।

कार्यक्रम का मूल संदेश:
“जन्मदिन सेवा के साथ, समाज के नाम समर्पित।”

Latest News

छठ पर्व पर कोरबा में विशेष सुरक्षा इंतज़ाम, घाटों पर पुलिस और गोताखोर तैनात

कोरबा, 26 अक्टूबर 2025। जिला प्रशासन और पुलिस ने छठ पर्व के अवसर पर नगरवासियों की सुरक्षा और सुविधा के...

More Articles Like This