|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उनकी जिंदगी पर आधारित एक और बायोपिक फिल्म का ऐलान किया गया है। फिल्म का टाइटल ‘मां वंदे’ रखा गया है, जिसे सिल्वर कास्ट क्रिएशंस प्रोडक्शन हाउस बना रहा है।
फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेता उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इसका पहला पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें पीएम मोदी का किरदार हस्ताक्षर करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, उनका पूरा लुक अभी सामने नहीं आया है।
पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा—
“एक ऐसे इंसान की कहानी, जो संघर्षों से ऊपर उठकर युगों-युगों तक क्रांति बन जाता है। ‘मां वंदे’ ही है। माननीय प्रधानमंत्री @Narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। महिमा फिर से जगे और उज्ज्वल भविष्य की प्रतीक्षा हो।”
फिल्म को लेकर फैंस और दर्शकों में खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि यह बायोपिक पीएम मोदी के संघर्षों, राजनीतिक सफर और देश के प्रति उनके योगदान को दर्शाएगी।

