Saturday, January 17, 2026

Bilaspur Train Accident : बिलासपुर में हुए रेल हादसे पर तुरंत एक्शन, शीर्ष अधिकारियों पर गिरी गाज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bilaspur Train Accident ,बिलासपुर। 4 नवंबर को बिलासपुर के पास लाल खदान में हुए भीषण रेल हादसे के मामले में रेलवे बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर मंडल के डीआरएम सहित दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह कदम कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आने के बाद उठाया गया है, जिसमें “Error in Train Operation” यानी ट्रेन संचालन में गंभीर खामी को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया है।

CG Crime News : घात लगाकर किया हमला, कई वार से मौके पर ही मौत

गौरतलब है कि 4 नवंबर को खड़ी मालगाड़ी से मेमू लोकल के टकराने से हुआ यह हादसा बेहद दर्दनाक रहा था। घटना में लोको पायलट विद्यासागर सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल हुए थे। हादसे के बाद रेलवे के शीर्ष स्तर पर जवाबदेही तय करने की मांग उठने लगी थी।

सीआरएस की जांच में पाया गया कि ट्रेन संचालन एवं सिग्नलिंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मानकों का पालन ठीक से नहीं किया गया, जिसके चलते यह गंभीर दुर्घटना हुई। रिपोर्ट मिलते ही रेलवे बोर्ड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीआरएम बिलासपुर और संबंधित दो बड़े अधिकारियों को उनके पदों से हटाते हुए स्थानांतरित कर दिया है।

रेलवे बोर्ड द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरे रेल मंडल में सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसी घटनाओं में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इधर, हादसे में मृतकों के परिजनों ने रेलवे की इस कार्रवाई का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग भी दोहराई है। जांच टीम अपनी विस्तृत अंतिम रिपोर्ट जल्द ही रेलवे बोर्ड को सौंपेगी, जिसके आधार पर और भी कार्रवाई हो सकती है।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This